top of page
Search

How to Motivate Yourself by Physical Environment | हंमेशा खुदको Motivated Environment में कैसे रखें?

How to motivate yourself by physical environment in Hindi


हमरा motivation, inspiration और हमारी energy सबसे ज़्यादा किसी पर depend करती है तो वह है, हमारे आसपास का भौतिक environment.

आप खुद ही अपने environment के developer हैं। मतलब, कि यह आपके ऊपर है कि आप किस तरह का environment पसंद करते हैं। एक positive भौतिक environment बनाना ऐसा होना चाहिए जो पूरी तरह से आपके control में हो, जो आपको motivated feel कराए। ऐसा तब हो सकता है जब आप अपनी आसपास की भौतिक चीज़ो में कुछ ऐसा set करे जो आपको positive feel दे सके और हंमेशा आपको अपने goals की तरफ passionate रख सके।


लेकिन कैसे इस तरह का environment बनाए? उनके लिए 4 follow करने लायक़ भौतिक tips हे:

जैसे की,

• ऐसा Facebook, Twitter, Instagram या email password चुनें जो आपके अपने dreams की हंमेशा याद दिलाए और अपने goals की तरफ हंमेशा charged-up रखें।

• यदि आप कोई cheap thought या कोई बुरी आदत से जूझ रहें हैं, तो उन्हें overcome करने के लिए उनके according notes लिखें और उन्हें उन जगहों पर लगाएं जहां आप की नज़र हंमेशा पड़ती रहती हो।

• अपनी रिंगटोन में ऐसे songs को रखना चुनें जो आपको हंमेशा inspiration देते रहें।

• हंमेशा ऐसे colors ही choose करे अपनी हर एक चीज़ में जो आपको positive feel दे सकें और आपको हंमेशा energetic बनाएं रखें।


इन 4 tips के साथ कुछ ऐसी चीज़े भी हे जिन्हें आपको अपने mind में बैठा लेना चाहिए। जैसे, की ऐसे लोगों से ही मिलना जुलना बनाएं रखें जिन्हें आपकी मदद की ज़रूरत हो, जो वाकही आपकी respectful value करता हो। उन लोगों का support करें जो बिना किसी excuse के कड़ी मेहनत करते हैं।


इन सब चीज़ों को हमने बताई 4 tips के साथ बनाएं रख कर उन्हें regular follow करने की आदत अगर अपने बना ली, तो आप हर वक्त अपने काम और अपने हर goal के प्रति passionate रहोगे और हंमेशा आप motivation से भर पुर environment को ही पाओगे।


"Always having a positive physical environment means always being motivated."


9 views0 comments

Comments


bottom of page