आप में से जिस किसी के भी सपने, goals या कुछ भी पाने की तमन्ना हैं, उन्हें हासिल करने के लिए आपको आगे बढ़ना चाहिए।
अगर आप अपने #goals को पूरा करना चाहते हैं और अपने purpose को सही अंजाम देना चाहते हैं तो आपको अपने अंदर उस तरफ आगे बढ़ने का इरादा बना लेना चाहिए। इस दौरान कुछ गलत beliefs आपके लिए कुछ ऐसे gap पैदा कर सकते हैं जो आपको अपने potential तक आगे बढ़ने और वहां पहुंचने से रोकते हैं। यहाँ हम ऐसे ही 5 gaps की बात करेंगे।
1. The Knowledge Gap. यानि हमें ये मालूम ही नहीं होता, की कैसे हमें आगे बढ़ना है?
Life के सबक लोगो को बदलते रहते हैं, कभी अच्छे के लिए, तो कभी बुरे के लिए। इसलीए एक दृढ इरादे के साथ अपने #growth का planning करना बहोत ही बेहतर होता है।
इससे आप यह सही से तय कर पाते हैं कि आपको किस चीज़ में आगे बढ़ने की ज़रूरत है, साथ ही उसके लिए आप यह चुनते हैं कि आप क्या सीखेंगे, और उस हिसाब से आप एक system बनाकर अपने द्वारा तेह की हुई speed से उस तरफ चलने लगते हैं।
2. The Timing Gap. यानि कुछ भी शरू करने से पहले हमें ऐसा लगता रहेगा हर बार की "यह शरुआत करने का सही time नहीं है।"
ज्यादातर लोग अपनी #plannings के अनुसार चीजों पर जल्दी से जल्दी काम नहीं करते हैं। लेकिन उन लोगो को यह भी समझना होगा, की आप जितना लंबा time लेंगे, आपको उतना ही ज़्यादा करना होगा। इसलिए जो भी शरुआत करने का आपका इरादा हो, उसे तुरंत शरू करने का फैसला ले।
3. The Mistake Gap. यानि अक्सर लोग गलतियाँ करने से डरते है। और इसी बजह से कोई risk लेना ज़रूरी नहीं समज़ते।
Grow होने का एक सीधा मतलब है कि उसमे गलतियां होना compulsory है। क्योंकि गलती से ही सबक मिलता है और सबक सीखना ही ज़िन्दगी में #grow होने का मुख्य साधन है। गलतियाँ करने से डरने के बजाए उन्हें accept करना सीखे और एक सबक के रूप में अपने उसे जीवन में उतारे और अपने goals की तरफ आगे बढे।
4. The Perfection Gap . यानि शुरू करने से पहले सबसे अच्छा तरीका खोजना।
यह Mistake Gap से थोड़ा मिलता जुलता है। इन्हे दूर करने के लिए आपको अपने growth plan की शुरुआत करने के लिए सबसे अच्छा तरीका खोजना होगा। हालांकि, अगर आपको सबसे अच्छा तरीका खोजना है तो आपको पहले शुरुआत तो करनी ही होगी।
5. The Inspiration Gap - यानि जो काम हम सोचते है ऐसा करने में हमारा मन न लगना।
जो आप सोचते हो उस हिसाब से चीजों को करते रहने के लिए #inspiration gap को शुरूआत करने के बाद ही कम किया जा सकता है, जिससे आपको इसे करते रहना आसान हो जाता है।
यह 5 gaps जो commonly हर इंसान के अंदर होते है, जो उन्हें अपनी life growth के लिए कुछ भी सहस करने से रोकते है। इसलिए आपको अगर अपनी #life में अच्छा और positive growth पाना है तो इन #5gaps को हंमेशा के लिए दूर करके इनसे opposite काम करना होगा।
"If you want to grow, you need to get over any gaps you may have of making mistakes."
Comments