आप कितनी बार अपने mind के उन #ideas को याद करते है जिन्हे आप real में अपनी life के अंदरआज़माना चाहते है , लेकिन फिर उन्हें थोड़े ही पल में भूल जाते हैं?
हमारे इस time के सबसे सफल #entrepreneurs में से एक और Virgin Group के founder रिचर्ड ब्रैनसन की जेब में हमेशा एक small नोटबुक होती है। जब उसके पास कोई idea होता है या पनपता है, तो वह उसे तुरंत उसमे लिख लेते है, और इस तरह वह कभी भी कुछ भी नहीं भूलते। आपको कैसे पता चलेगा कि आप जिस idea को थोड़े time सोच कर बिना अम्लीकरण किए उसे भूल गए वह एक विशाल life-change लेने वाला idea था या नहीं! जिसे आगे progress किया जा सकता था या नहीं! तो कभी ऐसा न करे की आप होने बेस्ट ideas को आज़माये बिना ही भूल जाओ।
आपके दिमाग में अगर कुछ अलग यानि दुनिया से कुछ हटके करने का idea आता है तो आपके लिए यह एक शानदार productivity और memory-boosting टिप है।
अपने हर idea को खुदकी notes बना कर लिखे किसी भी समय कोई भी अच्छा idea दिमाग में आए उसके लिए notebook बनाए। एक humble notebook जो आपके ideas को #innovation तक पहोंचा सके। क्योंकि इससे आप अलग-अलग ideas को एक साथ detail में जोड़ सकते हैं जो आपकी productivity को तेज़ और #progress को एक दम आसान बना सकते है।
इसी लिए Richard Branson का यह thought ज़रूर यद् रखे:
“The humble notebook is your real friend.”
Comentarios