The best Personal Growth and Development advice in Hindi
अपने आप को ऐसे लोगों के साथ बनाए रखना, जो आपसे ज्यादा experienced और knowledgeable हैं, उनसे आपके comfort zone से बाहर कदम रखने और सीखने और आगे बढ़ने का एक शानदार ज़रिया है।
इसका मतलब है कि आप उन चुनिंदा #smart लोगों के साथ काम करें जिनसे आप आप कुछ बहेतर सीख सकें। इसका एक और मतलब यह भी है कि आप अपने ego को side में रख कर उस fact को accept कर रहे है, कि आप जिस चीज़ में अच्छे नहीं हैं उसे अपने से बहेतर लोगो के ज़रिये सही से जान कर सीखना चाहते है।
एक smart gentleman बनने की अपनी journey पर, आपको यह महसूस करने की ज़रुरत है कि आप हर बार अपने आप में खुदको invest कर रहे हैं। दुनिया लगातार develop होती जा रही है, इसलिए आपको भी उसी हिसाब से आगे बढ़ने की जरूरत होगी। हो सकता है कि आपका बहेतरीन आज अगले साल के लिए जितना होना चाहिए उतना न हो, इसलिए खुदको हंमेशा develop करते रहें। आप नई चीज़ें सीखने के लिए time निकालकर, books पढ़ने के लिए time निकालकर, personal development के videos देखकर और अपने पास अभी जो knowledge है उसे expand करने वाली events में भाग लेकर बेहद अच्छे से अपने आप में invest कर सकते हैं।
दूसरी चीज जो आप खुद में invest कर सकते हैं वह है energy. अपने आप में energy का invest जो है वह coaching लेने, अपनी skills को upgrade करने और यह तय करने के लिए है कि आप ऐसे decisions ले रहे हैं जो आपको benefit दे सकें। इन चीजों के लिए सिर्फ़ time ही नहीं बल्कि बहेतर focus और बार-बार revision की ज़रुरत होती है। For example, अगर आप एक singer हैं, तो आप एक दिन में कई घंटों तक रियाज़ या गाने की practice कर सकते हैं। इसी तरह आप अपने-अपने field के हिसाब से खुदको practicing के ज़रिए improve कर सकते हैं।
अगर #rich होना है यानी ढ़ेर सारा पैसा कमाना है, तो आपको भी उस तरह से खुदमें invest करने की ज़रुरत होगी ही होगी। जैसे-जैसे आप आगे बढ़ते हैं, वैसे-वैसे आपको अपनी team या उन लोगों पर कुछ पैसे खर्च करने की भी ज़रूरत पड़ेगी जो आपको बेहतर काम करने में मदद कर सकते हैं। लंबे time तक, आप अपनी टीम पर जो पैसा खर्च करते हैं, वह आपको उनसे कहीं गुना ज़्यादा पैसा बनाने में capable बनाता है और आपको गलतियां करने से रोकता है।
अपने बहेतरीन thoughts को #success होने से पहले आपको सही से अपना time, energy और पैसा invest करना होगा। जब कभी भी आप किसी भी चीज़ के बारे में decision लें, तब यह खास तय करें कि वह decision आपके सपनों को पूरा कर सकें और आपको आपके goals के करीब पहुंचा सकें।
"Always keep investing in yourself to do personal development in a better way."
#motivationalblog #personaldevelopment #personaldevelopmenttips #personaldevelopmentadvice #personaldevelopmentinhindi #personaldevelopmentmotivation #personaldevelopmentmotivationinhindi #personaldevelopmentmotivationinhindi #motivationalspeech #moyivationalblogs #powerfulmotivation #success #inspiration #lifecoach #lifecoachingblog #lifecoachingblogs #hindiblog #hindilifecoachingblog #hindimotivation #hindimotivationalblog
Comentarios