top of page
Search

अगर मजबूरन किसीको 'No’ कहना या 'मना’ करना बुरा लगता है? | How to say no anyone?

सफलता पाने की शुरुआत करने वाले लोगों में से एक सबसे बड़ी समस्या यह है कि वे मौके पाने के लिए कमज़ोर हो जाते हैं, और खुदको यह समजाते है कि लोगो की हां में हां मिलाने के आलावा कोई और रास्ता नहीं है।

जितना अधिक आप अपनी काबिलियत के क्षेत्र में और अपने आप को एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में बहेतर बनाते हैं, उतने ही ज़्यादा लोग आपमें इंटरेस्ट लेना शरू करते है। जिस से आपका growth होता है। अब, यह आमतौर पर तब होता है जब आप बड़े professional growth का अनुभव करते हैं जो आपके लिए ज़रूरी होता है। इंसानों के बारे में यह सोच रखना हमारा common nature है कि लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं और वे हमें कैसे देखते हैं। यही कारण है कि हममें से कई लोगों को किसी से ना कहना बेहद मुश्किल लगता है। क्योंकि, हम दूसरे लोगों को निराश नहीं करना चाहते या उन्हें नाराज़ नहीं करना चाहते। अपने सपनों को जीवित रखने के लिए और हमेशा अपने कामो में संतोषजनक परिणाम पाने के लिए, आपको यह सीखना होगा कि नापसंद और जो नहीं करने चाहिए ऐसे काम को respectful तरीके से ना कैसे कहा जाये, ताकि हमारे relations भी अच्छे रहे और जो हम नहीं करना चाहते है वो हम करने के लिए मजबूर भी न रहे। मज़बूरी से या लोगों की feelings को आहत करने के डर से कभी किसीको हां न कहें या कभी हां में हां न मिलाये। अपनी responsibility से बहुत ज़्यादा काम करना आपके वजूद को ख़त्म कर सकता है। जब आप immotional हो कर ऐसा करने के लिए agree हो जाते हैं, तब आप आपके खुदके लिए जो चाहिए वह कभी नहीं कर पाते। एक बात याद रखे, की आपके पास एक दिन में 24 घंटे हैं। इसमें आपको यह तय करना है कि अपने निर्धारित goals को पाने की तरफ काम करने के लिए अपनी काबिलियत से उनका उपयोग कैसे करें। आप अपने हिसाब से आगे बढ़ें और वैसे काम करें जिसमे आपको दिलचस्पी हो। बीचमे अवरोध डालने वाले काम को ना कहने का respectful तरीका खोजें। आपको असभ्य होने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन जितना संभव हो उतना संभव प्रयास करें कि किसी को hurt किए बिना कैसे हमारी ज़रूरतों के बारे में explain जाए, ताकि हम हमारे काम में ज़्यादा ध्यान दे सके। एक बात अपने ज़हन में बसा कर रखना की मजबूरन हां कहने से कोई फायदा नहीं होगा जितना किसी को हक़ से ना कहने में या मना करने में होगा।

"It is better to say no or refuse than to fall into wrong commitments."

4 views0 comments

Comments


bottom of page