दुनिया में बहोत कम ही ऐसे लोग है जो हर बार सही और सटीक निर्णय ले सकते है। ये सबके बस की बात ईस लिए नहीं होती क्योकि, या तो लोग निर्णय लेने के बिच में अपने निर्णय का विचार करते वक्त शक पैदा करते है की निर्णय कही गलत न पड़ जाए, या फिर निर्णय लेने में कोई risk लगे तो वो risk का उन्हें डर लगता है।
आपको कुछ ऐसे पॉइंट इस life coaching blog के ज़रिये share कर रहा हु जिसका उपयोग करके आप सरलता से और बिना हिचकिचाए सही निर्णय एहम समय पर ले सके। पहला है: अपने काम में १००% ध्यान दे: यह एक जाना-माना तथ्य है कि ज्यादातर मामलों में एकमात्र व्यक्ति जो आपको पर्याप्त खुशी दे सकता है, वह सिर्फ आप हैं। वह काम जो आपको एक boring काम दिखता है, उसे potential क्यों न दें? शायद वो काम आपके जीवन को आगे बढ़ाने वाला काम लगे, शायद आपके लिए एक मौके की तरह उभर आए। या अापने कभी सोचा न हो ऐसी सफलता देने के लिए ये काम आपको मिला हो। ऐसी सोच से काम करोगे तो कही न कही आपको अपने काम में बहोत बड़ा फायदा मिलने की सम्भावना बढ़ जाती है। दूसरा है: पैसे के प्रति अपना point of view बदलें: पैसो की ख़ुशी ही प्राथमिक ख़ुशी नहीं है। कई नौकरियां अच्छा वेतन, सामाजिक सुरक्षा, मेडिकल एडिटिव्स सब प्रदान करती हैं, लेकिन वो मानसिक शांति नहीं दे सकती। बहुत से लोगो ने अपने बच्चों के लिए पिता के प्यार को miss किया है क्योंकि उनकी नौकरियां उन्हें अपने जीवन के बड़े हिस्से के लिए घर से दूर ले जाती हैं। यही बात उन महिलाओं पर भी लागू होती है जो मुश्किल से मुश्किल काम पूरा करती हैं। पैसा खुशियों की बराबरी कभी नहीं कर सकता, इसलिए, अगर आपको लगता है कि आपको पैसे की वजह से मिल रही खुशी की तलाश में कोई भी अच्छा या बुरा काम कर लेना चाहिए, तो समझना की आप पूरी तरह से गलत रास्ते पर हैं। और तीसरा है: अगर अवसर हो तो तुरंद बिना डरे पहला कदम उठाएँ: "क्या होगा?" इस शब्द से डरने या भौतिक खुशी को पूरा करने के लिए ही एक अच्छा और ख़ुशी देने वाला काम लोग छोड़के ऐसे काम करते है जिसमे कोई रूचि भी न हो और मजबूरन करते रहते है। इंसान को पछतावे का सबसे बुरा सामना तब करना पड़ सकता है, जब वो कुछ लालच या ज़रूरतों की बजह से अच्छे और सामने दिखाई दे रहे अवसर miss कर देता है। असफलता या गलती करने से डरना नहीं चाहिए। कभी-कभी, आपको बस उस पर काम करने की आवश्यकता होती है और फिर बाद में उसका रिएक्शन अच्छा ही होता है। "If you take a decision from the right point of view, then every claim of yours will always be proved right."
Comments