First impression में जबरदस्त potential होता है।
किसी भी जगह पर आपके द्वारा बनाया गया first impression एक शानदार holograph की तरह होता है, जो उस जगह पर जो लोग होते है जो आपको देखते है उनकी आंखों में गहराई से burn होता है और उसकी memory में आपका यह पहला impression हमेशा के लिए छप जाता है। इसलिए, यह important है कि आपकी पहली छाप हंमेशा सही और अच्छी हो। जिस से आपके आसपास हर कोई आपसे first impression में ही आपको पसंद करने लगे।
कुछ भी बोले बिना आपकी first impression को कैसे अट्रेक्टिव बनाया जाए? इसके लिए ये 3 techniques है जिसे हम अभी समझेगे।
सबसे पहले...
• Magical smile technique.
किसी के साथ ख़ुशी वाले मिज़ाज से बात करते समय तुरंत smile न करें। बल्कि, एक दूसरे के face को देख कर बात करने की कोशिश करे। एक बड़ी सी positive smile देने से पहले सामने वाले person की बातो को observe करे, जिनमे कोई बात ऐसी होगी जो joyful हो तब तुरंत एक gladly smile दे और सामने वाले को ये अहसास दिलाए की आप उनकी बातो में interest ले रहे हो। यह technique एक heat wave की तरह आपके सामने वाले को आपकी बातो में उलझाएगी। किसी अनजान से बाते करते वक्त gladly smile देना एक सामने वाले के मन में एक magical effect create करेगा जो उनको आपमें ज़्यादा interest लेने और हंमेशा आपसे संवाद करने के लिए उन्हें प्रेरित करेगा। एक बड़ी प्यारी smile एक संपत्ति की तरह होती है, लेकिन अगर यह जितनी धीमी मुस्कान हो उतनी ज़्यादा impression वाली होती है।
दूसरी...
• Sticky eye technique.
यह technique अपनी आंखों का उपयोग करके सब के सामने खुदको intelligent और appreciative represent करने की technique है। यानि एक ऐसी eye to eye contact तरकीब जिसमे आप सामने वाले व्यक्ति को अपनी आँखों के ज़रिए अपनी बातो से magnet की तरह चिपकाए रख सकते हो। बातचीत के दौरान आंखों के contact को कभी न तोड़ें, और eye contact सतत बनाए रखने में, इसे starting movements में धीरे-धीरे और झिज़कते हुए करें, फिर जब आप बात-चित में जितने गहराई तक आगे बढे उतना झिज़कना कम करते रहे और फिर दृढ़ eye contact बनाए। इसमें होगा यह की आप सामने वाले की बात के भाव को पहचान पाओगे, और फिर इससे आपको सामने वाले व्यक्ति के सामने अपनी बाते रख कर उसमें लगातार बनाए रखनेका मौका मिलेगा जिससे लोगो में आपका प्रभाव positively बढ़ेगा।
एक अध्ययन में पाया गया है कि जब दृढ़ eye contact से अगर किसी के सामने सही या गलत कैसी भी बात राखी जाए, वह इसे positive ही लेता है। क्योंकि दृढ़ eye contact में आपका confidence दीखता है जिसका सामने वाले पर बहोत गहरा प्रभाव पड़ता है।
और तीसरी...
• Transparency technique
आप Transparency technique का उपयोग करके किसी का भी दिल जीत सकते हैं। जिस movement में आप खुदको जिसके सामने represent है, उसे पूरा भाव दे, उसे यह अहसास कराए की आप उनके फायदे लिए काम आ सकते है, लेकिन इस बात का ध्यान रखे की उनके फायदे में आपको शराफत नहीं बल्कि अपना भी फायदा उनको दिखाना बेहद ज़रूरी होगा, जिससे आप एक transparency create करोगे और सामने वाले को आपका हर एक रवैया आपकी उनके प्रति loyalty दिखाएगा। जिससे आपका impression बढ़ेगा और हर बार ऐसा रवैया लोगो के बिच आपकी चाह को बढ़ाएगा, लोग आपसे जुड़ना पसंद करेंगे, इतना ही नहीं लोग आपसे बाते करना और आपके साथ काम करना भी पसंद करेंगे।
ये तीन techniques के सही उपयोग से आपकी value बढ़ेगी जो आपको एक बड़ी personality दे सकती है। ये techniques आपकी First impression को बहेतर बनाने में बहोत ही कारगर साबित होगी। आप इन तरीको का उपयोग करके से अपने आपको first time जहां भी represent करोगे वहां आप एक पसंदीदा और बेहद ही प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में अपने आपको पाओगे।
"A good first impression can work wonders."
Comments