इंसानी जिव दूसरे प्राणीओ की तुलना में ज़्यादा चालाक होता है, हमारे पास दिमाग है जो पक्षपात को स्थापित करने में सक्षम हैं।
लेकिन समझदार लोग एक साथ रोटी तोड़ते हैं और सबके साथ घूलमिलना पसंद करते हैं। जीससे लोग ऐसे ही व्तक्ति के साथ रहना पसंद करेंगे साथ में इनसे professionally या business related चीजों में जुड़ना भी पसंद करेंगे। ऐसे व्यक्ति बनने के लिए आपको पहले अपने व्यव्हार में सरलता लाना सीखना होगा। लोगो से घुलमिलने के लिए आपको अपनी बातो में अपनापन दिखाना होगा। लेकिन ऐसा एक ही जटके में करना आसान नहीं है। इसलिए कुछ ऐसी tips है जिसे आप उपयोग में ले कर अपनी बातो में अपनापन दिखा सके।
तो आइए अब हम इन चार tips को जानते और समझते है:
1. सामने वाले को यह महसूस कराए कि आप एक ही "class" के हैं।
एक ही Class यानि विचारों और जीवनशैली में समानता होना। लोगों को करीब से देखें, उनके चलने-बोलने का तरीका देखें।
ऐसी नज़र से observe करे कि आप एक entertainer को देख रहे हैं जो आपको कुछ चीजें समझा रहा है। उनकी हर एक action और हर एक movement को बारीकी से देखे । ऐसा करने से आप अपने सामने वाले को अपने साथ एक ही class की तरह comfortable कैसे बनाया जाए! वह अच्छे से जान पाते हैं।
2. बाते करते वक्त सामने वाले के साथ familiar बने।
सामने वाले की speech में prepositions, verbs, actions और उनकी पसंद-नापसंद का ध्यान से observation करें और उन्हें अपनी बातो में भी दोहराए। वो जो भी शब्द इस्तेमाल करते है उसमे आप interest ले रहे हो ऐसा सामने वाले को महसूस कराए, जैसा वो बोल रहे है वैसी ही language का अपनी speech में प्रयोग करें। जिससे उनके प्रति आप familiar हो ऐसा प्रतीत होगा।
3. बाते करते वक्त सामने वाले को भी स्पष्ट रूप से समजे।
अपने सुनने वाले की lifestyle या interests को समझें, और इनके हर एक पहलुओं को जोड़े। अपने शब्दों में ज़्यादा energy लाने के लिए, अपने सामने वाले की terminology का उपयोग करें, Terminology यानी सामने वाले की बातो के शब्दों में जो लय होती है जो बोलने का तरीका होता है जिससे यह मालूम पड़ता है की सामने वाला कहां से belong करता है और क्या करता है। उनकी terminology का अपनी बातो में उपयोग करने से आपके सामने वाले को उनके benefits और उनकी अच्छी बड़ी चीज़ों को आपसे share करने के लिए प्रेरित करेगा। जिससे आप सामने वाले को स्पष्ट रूप से समज पाओगे। और जब आप उसे समझोगे तभी तो उन्हें आप अपनी बातो से अपनापन दिखा पाओगे।
4. सामने वाले की बातो को empathize करें:
ेंEmpathize करना मतलब जब आप सामने वाले को सुन रहे हो तब उनके कुछ points में बिना कहे "हाँ, उह-हह, हाँ" ऐसा reaction देते रहना। ऐसा करना आपको सामने वाले की बातो में अपनी सहानुभूति और समझ दिखाता है। ऐसा करने से सामने वाला आपके साथ लम्बे समय तक बाते करता रहेगा, जिससे आप professionally या personally किसी भी तरह एक अच्छी relationship build कर सकते हो।
यह 4 tips का उपयोग करके आप किसी के भी साथ बातचित करते वक्त अपनी बातो में आसानी से अपनापन दिखाओगे, जिससे सामने वाले को आपमें बढ़िया और बहेतरीन behavior दिखेगा जिससे आपका अपनापन छलकेगा।
"Familiar communication makes your work easier as well as your impression between people."
Comments